Delhi & NCRNoida

नोएडा : विद्युत् संरक्षण की महत्ता से रूबरू हुए पंचशील बालक इंटर कॉलेज के छात्र, बिजली बचाने की ली शपथ

नोएडा : भारत सरकार विद्युत् मंत्रालय के सार्वजानिक क्षेत्र के उपक्रमों के संयुक्त उद्दयम Energy Efficiency Service Limited (EESL) द्वारा विद्युत् संरक्षण में बढ़ावा देने के लिए विद्यालयों में जागरूकता अभियान के अंतर्गत दिनांक 04 सितम्बर, 2017 को नोएडा के सेक्टर-91 स्थित पंचशील बालक इंटर कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस जागरूकता कार्यक्रम में Ministry of Power Cooperation, Delhi के Project Coordinator धीरज श्रीवास्तव ने छात्रों को विद्युत् संरक्षण के बारे में जानकारी दी और एक नुक्कड़ नाटक के जरिये छात्रो को दैनिक जीवन में बिजली बचाने के तरीक़ों, LED बल्ब व पंखे के प्रयोग, चाइनीस बल्ब के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से बताया और देश के उस हिस्से की तस्वीर पेश की जो आज भी बिजली के आभाव में काफी पिछड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि यदि हम शहरवासी अपनी बिजली के उपभोग व् उपयोग से जुडी दैनिक आदतों में थोडा सुधार कर लें तो देश के बहुत से गावों में अबाधित विद्युत् आपूर्ति संभव हो सकेगी। धीरज श्रीवास्तव ने छात्रों को बताया कि जब भी बाहर जाये तो कमरे की लाइट और पंखे बंद कर दें। उपयोग न होने की स्थिति में विद्युत् उपकरणों को बंद रखें। LED का प्रयोग अधिक से अधिक करे, LED पंखा कम वोल्टेज में भी अच्छी तरह हवा देता है और LED बल्ब न केवल बिजली बचाता है बल्कि उसकी रौशनी आखों के लिए भी सुखद होती है। ठीक इसके विपरीत चाइनीज बल्ब की रौशनी से आखों की रेटिना पर बुरा असर पड़ता है और कमरे का तापमान बढ़ता है।

इसके पश्चात् कक्षा 9 से 12 तक के 50 छात्रों के मध्य “चित्रकला प्रतियोगिता” आयोजित की गयी, जिसमें “बिजली बचाओ, LED का प्रयोग बढ़ाओ” विषय पर अपने दृष्टिकोण को चित्रकला के माध्यम से बेहद ख़ूबसूरती से प्रस्तुत किया। इस चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा 11 के छात्र रविकांत शुक्ला प्रथम व कक्षा 9 के दो छात्र विशाल कुमार सिंह और दिवाकर क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान रहे।

कक्षा 6 से 8 के चार चार छात्रों के समूहों के मध्य “बिजली बचाओं, देश बचाओ” विषय पर आधारित “Puzzel Game” का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 8 का छात्र समूह ने प्रथम, कक्षा 7 के छात्र समूह ने द्वितीय व् कक्षा 6 के छात्र समूह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान पर रहे कक्षा 8 के समूह में छात्रों में अमान अब्बासी, अमन गर्ग, शिवम् कुमार और श्याम सम्मिलित थे।

इसके बाद अन्य वैकल्पिक स्त्रोतों के बारे में भी चर्चा हुई और छात्रों ने अपने सवाल पूछे। अंत में सभी छात्रों को “बिजली बचाओ, देश बचाओ” के संकल्प के प्रति शपथ दिलवाई। चित्रकला प्रतियोगिता व् Puzzel Game में विजयी छात्रों को प्रमाण पत्र दे कर प्रोत्साहित किया गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. नीरज टंडन ने छात्रों की इस सक्रिय भागीदारी की सराहना की और बिजली संरक्षण के उपायों के बारे में बताते हुए देश व् समाज के हित में बिजली बचाने की आदतों को विकसित करने के लिए प्रेरित किया और साथ ही बेहद प्रभावशाली ढंग से इस जागरूकता कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए Ministry of Power Cooperation की टीम को धन्यवाद प्रेषित किया।

नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन Ministry of Power Cooperation की टीम के सदस्यों द्वारा किया गया जिसमें राणा प्रताप सिंह, मधुर पाल, राम चन्द्र, सतेन्द्र कुमार शामिल आदि थे। चित्रकला प्रतियोगिता उपरोक्त टीम के अन्य सदस्य राहुल सिंह द्वारा आयोजित की गयी। इस जागरूकता कार्यक्रम में कक्षा 6 से 12 तक के सभी छात्र व शिक्षक उपस्थित रहे।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close