Breaking Newsउत्तर प्रदेश
गोरखपुर में बच्चों की मौत पर सीएम योगी के तेवर हुए तल्ख़, सख्त कार्रवाई के निर्देश
गोरखपुर : यूपी के जनपद गोरखपुर के बीआरडी कॉलेज में 30 बच्चों की हुई दर्दनाक मौत के बाद इस मामले को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस और सपा ने बच्चों की मौत को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है। वहीँ अब इस मामले को लेकर सीएम योगी के तेवर तल्ख़ हो गए हैं। सीएम योगी ने इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि सरकार के प्रवक्ता ने कल शाम ट्वीट कर बच्चों की मौत की खबरों को भ्रामक बताया था, जिसके बाद से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश समेत कई राजनेताओं ने इसकी कड़ी आलोचना की थी।
आज सुबह सीएम ऑफिस की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया कि योगी आदित्यनाथ ने मामले की गहन जांच कर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले शनिवार सुबह आठ बजे ही सीएम योगी ने स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन से मुलाकात कर उन्हें तत्काल गोरखपुर रवाना कर दिया।