Breaking Newsउत्तर प्रदेश
गोरखपुर मौत मामला : बोले सीएम योगी ‘ऐसी सजा देंगे जो कि मिसाल बनेगी’
गोरखपुर : गोरखपुर में बच्चों की हुई मौत के मामले में सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रही है। इस मामले में जहां योगी सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कर रही है वहीं विपक्ष योगी सरकार को इस मुद्दे पर घेरने की तैयारी में जुटी है। इस मुद्दे को लेकर लगातार सीएम योगी घटनाओं पर करीब से नज़र रख रहे हैं। वहीँ मामले में कार्यवाही की बात करते हुए सीएम योगी ने कहा है कि मामले के दोषियों को ऐसी सजा देंगे जो कि मिसाल बनेगी।
उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली उच्चस्तरीय कमेटी पूरे मामले की जांच कर रही है। केंद्र सरकार से भी 3 डॉक्टरों की टीम आई है। जांच रिपोर्ट आने दीजिए, जो भी जिम्मेदार होगा, बख्शा नहीं जाएगा। प्रदेश सरकार की संवेदनहीनता के सवाल का जवाब देते हुए सीएम योगी भावुक हो गए। बोले- मासूमों की मौत पर मुझसे ज्यादा पीड़ा किसको होगी। सड़क से लेकर संसद तक मैंने इंसेफेलाइटिस के उन्मूलन को लेकर लड़ाई लड़ी है।