Breaking NewsNational
पत्थरबाजों ने सेना के जवानों की उम्मीदों पर फेरा पानी, फरार हुआ आतंकी जाकिर मूसा
जम्मू-कश्मीर : जम्मू कश्मीर में सेना के जवान लगातार आतंकियों को मौत की नींद सुला रहे हैं, वही घाटी के पत्थरबाज सेना के आतंकियों के खिलाफ जारी इस अभियान को विफल करने का कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहते। पत्थरबाजों की मदद से एक आतंकी सेना के जवानों के चंगुल से बच निकलने में कामयाब रहा। बताया जा रहा है कि सेना के जवानों ने आतंकी जाकिर मूसा को घेर लिया था, लेकिन पत्थरबाजों की मदद से वो फरार होने में कामयाब हो गया। हालाँकि कश्मीर के आईजी मुनीर खान ने इस बात का खंडन करते हुए कहा कि यह एक रूटीन घेरेबंदी थी। जाकिर मूसा के इलाके में मौजूद होने की पुष्टि नहीं हुई। कासो के दौरान घर-घर तलाशी अभियान भी चलाया गया।
बताया गया है कि पत्थरबाजी और लोगों के प्रदर्शन के कुछ देर बाद जिस घर में जाकिर मूसा और उसके साथियों के छिपे होने की खबर थी वहां से गोलीबारी बंद हो गई। जिसके बाद सुरक्षा बलों ने आसपास के चार गांवों में घेराबंदी कर तलाशी शुरू कर दी।