तीन तलाक मामला : सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पीएम मोदी का बड़ा बयान
नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट द्वारा तीन तलाक के मुद्दे पर आज एक ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए, जहां तीन तलाक को 6 महीने के लिए बैन कर दिया गया, वही इस मुद्दे को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को 6 महीने के अंदर कानून बनाने के निर्देश दिए है। आपको बता दें कि पांच सदस्यीय जजों की पीठ में से तीन जजों ने तीन तलाक को असंवैधानिक करार दिया, जिसके बाद कोर्ट ने विशेष शक्तियों का प्रयोग करते हुए तीन तलाक को देशभर में 6 महीनों के लिए बैन कर दिया। साथ हीं कोर्ट ने स्पष्ट किया कि इन 6 महीनों में देशभर में तीन तलाक का कोई भी मामला मान्य नहीं होगा सु.प्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद PM मोदी ने बड़ा बयान दिया है। अपने बयान में पीएम मोदी ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया है।
ट्रिपल तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक बताया है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करके कहा कि इस फैसले मुस्लिम महिलाओं को बराबरी का हक मिलेगा। ये फैसला महिला सशक्तिकरण की ओर बड़ा कदम है।