Breaking Newsउत्तर प्रदेश
यूपी : एसएसपी की बड़ी कार्यवाही, एक साथ थाने के सभी पुलिसकर्मियों को किया निलंबित
बुलन्दशहर : यूपी के जनपद बुलंदशहर में एसएसपी ने काम में कोताही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के प्रति कड़ी कार्यवाही करते हुए पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। ख़ास बात ये है कि एसएसपी की ये गाज़ जिस थाने के ऊपर गिरी है, उस थाने में तैनात प्रभारी समेत सभी चारों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि बुलंदशहर जिले के छतारी थाना क्षेत्र के एक बाग में गत 13 अगस्त को अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी थी । इस घटना पर लापरवाही बरतने पर तथा मामले को गम्भीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनीराज ने आज पन्ड्रावल पुलिस चौकी के प्रभारी समेत पूरे स्टाफ को निलंबित कर दिया है ।