Breaking NewsDelhi & NCRNoida

नोएडा : SSP लव कुमार ने चार पुलिसकर्मियों को उनके बेहतरीन कार्यों के लिए किया सम्मानित

नोएडा : SSP जिला गौतमबुद्धनगर लव कुमार द्वारा आज नोएडा पुलिस के 4 पुलिसकर्मियों को उनके द्वारा किए गए बेहतरीन कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। SSP द्वारा इन चार पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर, गले में माला डाल कर व शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। एसएसपी के हाथों सम्मानित होने वाले पुलिसकर्मियों में युगदीप, रामनिवास, SI गंगा सहाय व ट्रैफिक पुलिस कर्मी राहुल शामिल हैं।

बता दें कि सम्मानित होने वाले 3 पुलिसकर्मी युगदीप, रामनिवास व गंगा सहाय ने रेल से गिरकर गंभीर रुप से घायल हुए एक व्यक्ति को तत्काल मदद पहुंचाई थी, जबकि ट्रैफिक पुलिसकर्मी राहुल ने रात के समय कार खराब हो जाने वह पेट्रोल खत्म हो जाने से परेशान एक परिवार की मदद की थी। एसएसपी ने इन पुलिस कर्मियों के बेहतरीन कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें सम्मानित किया है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close