Azab GazabBreaking News

75 साल के बूढ़े को 70 साल की बुढ़िया से हुआ प्यार, धूमधाम से रचाई शादी

नई दिल्ली : सुनने मे आपको थोड़ा अटपटा जरूर लग रहा होगा, लेकिन है यह हकीकत। आपने जगजीत सिंह का वह गाना सुना होगा ‘ना उम्र की सीमा हो न जन्म का हो बंधन’ यह तो हुई गाने की बात, लेकिन असल जिंदगी में इसे सच कर दिखाया है छत्तीसगढ़ के जसपुर में रहने वाले एक 75 साल के बूढ़े और एक 70 साल की महिला ने।

जी हां, 75 साल के बूढ़े को एक 70 साल की महिला से प्यार हो गया और प्यार भी ऐसा वैसा नहीं सच्चा वाला प्यार। फिर क्या था 75 साल का बूढा 70 साल की महिला के द्वार पर बारात लेकर पहुंच गया और धूमधाम से शादी रचाई। इस शादी में जसपुर के पूर्व विधायक जगेश्वर राम व इलाके के सरपंच भी मौजूद थे। इस शादी में गांव के बच्चे बूढ़े व हर वर्ग के लोग शामिल हुए। आइए अब हम आपको रूबरू करवाते हैं इन दोनों की प्रेम कहानी से।

दरअसल 75 साल के दूल्हे का नाम रतिया है, जबकि 70 साल की दुल्हन का नाम जिमनाबारी। गांव के लोगों ने बताया कि रतिया राम और जिमना बीते काफी दिन से अकेले थे। रतिया की पत्नी की मौत काफी पहले हो गई थी लेकिन 10 साल पहले बेटे की मौत ने उन्हें बिल्कुल अकेला कर दिया। वहीं जिमना की जिंदगी में भी पति की मौत के बाद सालों से अकेलापन था। कुछ दिनों पहले एक शादी में दोनों मिले तो उन्हें लगा कि दोनों की कहानी मिलती-जुलती ही है, ऐसे में क्यों ना इस अकेलेपन में दोनों एक-दूसरे का सहारा बनें। दोनों ने इस बाबत परिजनों और गांव के लोगों को बताया तो सभी चौंके जरूर लेकिन इसके लिए तैयार हो गए। इसके बाद 16 अगस्त को गांव और आसपास के जिम्मेदार लोगों की मौजूदगी में दोनों की शादी कराई गई।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close