Breaking NewsNational
भारत की आज़ादी के 70 साल पुरे होने पर Google ने कुछ इस तरह मनाया जश्न
नई दिल्ली : आज़ादी के 70 साल पुरे होने पर आज पूरा देश जश्न में डूबा हुआ है। आज़ादी के इस दिवस को हर कोई अपने-अपने तरीके से सेलिब्रेट कर रहा है। अब जब हर कोई आज़ादी के जश्न में डूबा हुआ है, तो भला गूगल कैसे पीछे रह सकता है। जी हाँ, गूगल ने भारत की आज़ादी के 70 साल पुरे होने के उपलक्ष्य पर तिरंगे के रंग में रंगा स्पेशल डूडल तैयार कर स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया है। बता दें कि गूगल द्वारा विभिन्न अवसरों पर स्पेशल डूडल तैयार किये जाते हैं।
बता दें कि तीन रंगों वाले इस डूडल पर क्लिक करने पर आपको गूगल भारत के स्वतंत्रता दिवस से जुड़ी सभी खबरों की सर्च पर ले जाता है। गूगल ने अपने डूडल में भारतीय संसद और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का इस्तेमाल किया है।