Uncategorized
नोएडा के महागुन अपार्टमेंट में हुई पत्थरबाज़ी की घटना के बाद पीड़ित लोगों से मिलने पहुँचे सपा के कई वरिष्ठ नेता

नोएडा : महागुन अपार्टमेंट में हुए पत्थरबाज़ी और बवाल को लेकर आज समाजवादी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता महागुन अपार्टमेंट के लोगों से मिलने पहुंचे। सपा नेताओं ने सेक्टर-78 में हुई इस घटना पर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और इस घटना के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त की।
यह प्रतिनिधि मंडल नोएडा के समाजवादी पार्टी के प्रभारी बीर सिंह यादव की अध्यक्षता में पहुँचा। इस पूरी घटना पर सुनील चौधरी ने कहा कि इस क्षेत्र में जल्द ही एक पुलिस चौकी लगवाई जानी चाहिए। यूपी की मौजूदा कानून व्यवस्था पर दुःख प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि इस नयी सरकार से कानून व्यवस्था को लेकर किसी प्रकार की उम्मीद करना व्यर्थ है। उन्होंने संवेदना प्रकट करते हुए इस घटना की जानकारी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को देने का वादा किया, साथ हीं महागुन के एमडी अनिल जैन से भी ऐसी घटना दोबारा न हो, इसके लिए उचित कदम उठाने का वायदा लिया। इस मौके पर अन्य नेता विकास यादव, ओपी यादव, महिंदर यादव, दिनेश भाटी, दीपक यादव, राजीव चौधरी,प्रवीण शर्मा व अन्य लोग मौजूद थे।