Breaking Newsउत्तर प्रदेश

सपा नेता ने मदरसों में राष्ट्रगान गाए जाने का किया विरोध, मचा बवाल

लखनऊ : योगी सरकार द्वारा यूपी के सभी मदरसों की 15 अगस्त के अवसर पर वीडियोग्राफी करवाने और राष्ट्रगान अनिवार्य किये जाने के फैसले पर घमासान मचा हुआ है। कई मुस्लिम धर्मगुरु तक योगी सरकार के इस फैसले का विरोध कर चुके हैं, वहीँ अब एक सपा नेता ने मदरसों में राष्ट्रगान का विरोध किया है। सपा नेता व सहारनपुर देवबंद से पूर्व विधायक माविया अली का कहना है कि वह इस मुद्दे का विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि हम पहले मुसलमान हैं बाद में भारतीय हैं, जिसपर विवाद जारी है।

आपको बता दें कि 11 अगस्त को आदेश जारी कर उत्तर प्रदेश के मदरसों में 15 अगस्त को सभी मदरसों में राष्ट्रगान गाना अनिवार्य किया गया था। उत्तर प्रदेश मदरसा परिषद की ओर आदेश जारी किया गया था, जिसमें कहा गया है कि राज्य के सभी मदरसों में 15 अगस्त को ध्वरारोहण किया जाए। इस दौरान राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान को अनिवार्य रूप से गाया जाए। आदेश में कहा गया है कि इसकी वीडियो कवरेज भी कराई जाए। आर्डर में कहा गया है कि इस दौरान सभी मदरसों में स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में बताया जाए, शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाए और खेलकूद का आयोजन किया जाए।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close