Breaking NewsDelhi & NCRNoida

नोएडा : सपा ने ‘अगस्त क्रांति’ के दिन मनाया ‘देश बचाओ देश बनाओ ‘दिवस

नोएडा : ‘अगस्त क्रांति’ के दिन समाजवादी पार्टी कि नोएडा इकाई ने ‘देश बचाओ देश बनाओ ‘ दिवस के रूप में मनाया | इस दिन पार्टी ने प्रदेश भर में जनसभाएं की और भाजपा सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की। यह आयोजन सेक्टर 31 स्थित निठारी बारातघर में नोएडा प्रभारी बीर सिंह यादव की अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर पार्टी के सभी वरिष्ठ नेतागण एवं कार्यकर्ताओं की मौजूदगी से पूरा हॉल भर गया था। इस सभा के प्रभारी सत्यवीर सिंह प्रजापति ने कहा कि यह सरकार को जगाने का अल्टीमेटम है। बीजेपी ने दावा किया था कि सरकार बनते ही यूपी रामराज ला देंगे। कानून-व्यवस्था बेहतर कर जीरो टॉलरेंस लाएंगे। युवाओं को रोजगार देंगे। विकास की नदियां बहा देंगे। लेकिन अभी तक सरकार अपने दावों पर पूरी तरह फेल है। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी सरकार विकास नहीं कर रही, बल्कि निगेटिविटी फैला रही है। उन्होंने जनता से झूठे वादे किए थे।

इस मौके पर बीर सिंह ने कहा कि समय आ गया है कि हम सभी कार्यकर्ता मजबूती के साथ बीजेपी की दमनकारी नीतियों के खिलाफ अपनी आवाज़ को मजबूत करें। उन्होंने बताया कि आज से ठीक 75 साल पहले महात्मा गाँधी जी ने ‘अंग्रेज़ो भारत छोड़ो ‘ का नारा दिया और अब हमे ‘बीजेपी भारत छोड़ो ‘का नारा जन जन तक पहुँचाना है।

इस मौके पर समाजवादी विधान सभा चुनाव में प्रत्याशी रहे सुनील चौधरी ने कहा कि योगी सरकार नाम बदलने की ओछी राजनीति कर रही है, जबकि उन्हें विकास की बात करनी चाहिए। पब्लिक ने बीजेपी को इसलिए वोट नहीं दिया है कि किसी स्टेशन का नाम बदलें, बल्कि इसलिए दिया है कि आप उनकी जिंदगी बदलें। उनके लिए रोजगार लाएं। गरीबों को उस स्तर पर ले जाएं, जहां वह शान से जी सकें। सपा नेता ने पूछा कि आपको चंद्रशेखर और आजाद भगत सिंह जैसे शहीद क्यों नहीं नजर आते जो देश के लिए हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर चढ़ गए थे, जिन्हें बच्चा-बच्चा जानता है|

इस मौके पर पूर्व प्रत्याशी ओम दत्त शर्मा,ओम पाल राणा, विकास यादव, रेशपाल अवाना, हिमांशु, अनिल यादव, रजब खान, मुन्ना आलम, दिनेश प्रधान, कालू यादव, विपिन अग्रवाल, भगत सिंह यादव, शालिनी खारी, देवेंद्र अवाना, समर यादव, प्रिंस, देवेंद्र गुर्जर, हाजी अली जान, नौशाद, महिंदर यादव, भीष्म यादव, मनोज चौहान, राघवेंद्र दुबे, बबलू चौहान, प्रभा यादव, सूरज राणा, विजय यादव, मुकेश प्रधान, अशोक प्रमुख, संजय त्यागी, बिजेन्द्र त्यागी, राजेश अवाना, रामबीर यादव, सुल्तान आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button