Breaking NewsPoliticsउत्तर प्रदेश
सपा और बसपा से इस्तीफ़ा देने वाले MLC बीजेपी में हुए शामिल, पीएम मोदी को लेकर कही ये बड़ी बात
लखनऊ : बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले पार्टी अध्यक्ष अमित शाह आजकल यूपी में डेरा डाले हुए हैं। शाह यहाँ पर 2019 में होने वाले आम चुनाव के मद्देनज़र पार्टी की राजनीतिक जमीन मजबूत बनाने में जुटे हैं। अमित शाह के यूपी दौरे के साथ हीं प्रदेश में राजनीति उथल-पुथल शुरू हो गई थी। शाह के दौरे के पहले दिन हीं सपा के दो और बसपा के एक एमएलसी ने इस्तीफ़ा दे दिया था। वहीँ आज इस्तीफ़ा देने वाले एमएलसी ने बीजेपी का दामन थाम लिया। इनमें सपा के यशवंत सिंह-बुक्कल नवाब और बीएसपी के ठाकुर जयवीर सिंह शामिल हैं।
वहीं, बीजेपी ज्वाइन कर चुके पूर्व बसपा नेता ठाकुर जयवीर सिंह ने कहा कि वह पीएम की नीतियों और उनके व्यक्तित्व के साथ साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के कुशल प्रबंधन और सीएम योगी आदित्यनाथ से प्रभावित हैं। उन्होंने कहा, बसपा में अब काम करने जैसे हालात नहीं रह गए हैं। ठाकुर जयवीर सिंह ने कहा कि अब भाजपा जैसा हुकुम सुनाएगी वैसे ही काम करूंगा।
वहीं, बुक्कल नवाब और यशवंत सिंह ने भी बीजेपी के नेताओं में अपनी आस्था व्यक्त करते हुए कहा कि बीजेपी का जो आदेश होगा उस पर अमल किया जाएगा। हालांकि भविष्य की रानीति पर खुलासा करने से इंकार कर दिया।