Breaking NewsEntertainment
कपिल शर्मा के लिए बुरी खबर, आखिरकार सोनी चैनल ने ‘द कपिल शर्मा शो’ को किया बंद !
नई दिल्ली : कभी कलर्स चैनल पर कॉमेडी नाइट्स विद कपिल और अब Sony चैनल पर द कपिल शर्मा शो के जरिए लोगों को गुदगुदाने वाले कपिल शर्मा के लिए यह दौर बुरा चल रहा है। पहले फ्लाइट में अपने को-स्टार के साथ हुई लड़ाई के बाद जहां उनका शो टीआरपी की रैंकिंग में काफी पिछड़ गया वही अब कपिल शर्मा के लिए सबसे बुरी खबर आ रही है। खबर है कि सोनी चैनल ने द कपिल शर्मा शो को बंद करने का फैसला लिया है। चैनल ने ऐसा फैसला कपिल शर्मा के बार-बार हो रही तबीयत खराब और उनके स्टार्स के साथ शूटिंग को कैंसल किए जाने को लेकर लिया है।
एक और बुरी खबर यह है कि Sony चैनल ने कपिल शर्मा का समय स्लॉट कृष्णा के शो को दे दिया है। आपको बता दें कि फ्लाइट में कपिल शर्मा की अपने को-स्टार सुनील ग्रोवर के साथ लड़ाई हुई थी। बताया गया था कि कपिल शर्मा ने फ्लाइट में सुनील ग्रोवर के साथ हाथापाई की, जिसके बाद सुनील ग्रोवर, अनिल असगर, सुगंधा व अन्य ने द कपिल शर्मा शो से किनारा कर लिया, जिसके बाद शो की टीआरपी काफी गिर गई थी, जिसके बाद अब Sony चैनल ने कपिल शर्मा शो को बंद करने का फैसला लिया है।
ऐसे में अब जब सोनी चैनल ने द कपिल शर्मा शो को बंद करने का फैसला लिया है, तो छोटे पर्दे से कपिल शर्मा लगभग गायब ही हो जाएंगे। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल किए हैं कि छोटे पर्दे पर वापसी के लिए कपिल शर्मा क्या करेंगे ? वही जिस तरीके से कपिल शर्मा शो का समय स्लॉट कृष्णा को दे दिया गया है तो कपिल शर्मा के लिए यह भी एक चुनौती है, क्योंकि कृष्णा अभिषेक को कपिल शर्मा का प्रतिद्वंदी माना जाता है।