‘पहरेदार पिया की’ के खिलाफ मिल रही शिकायतों पर स्मृति ईरानी ने लिया एक्शन
नई दिल्ली : सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले शो ‘पहरेदार पिया की’ के खिलाफ लोगों का गुस्सा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। लोग सोशल मीडिया पर इस शो को लेकर अपनी नाराज़गी जाहिर कर रहे हैं। वहीँ इस मामले में केंद्रीय सुचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी से भी शिकायत की गई, जिसके बाद स्मृति ने इस मामले में एक्शन लेते हुए ब्रॉडकास्टिंग कंटेंट कम्प्लेंट्स (बीसीसीसी) से शो के खिलाफ तुरंत एक्शन लेने को कहा है।
बता दें कि इस शो में एक 19 साल की लड़की को एक 9 साल के लड़के की दूल्हन के रूप में दिखाया गया है। शो के निर्माता-निर्देशक ने शो में लड़के के द्वारा लड़की की मांग में सिंदूर भरे जाने व दोनों के बीच हनीमून सीक्वेंस को भी फिल्माया है, जिसको लेकर लोगों में नाराज़गी है और लोग इस शो को बैन किये जाने की मांग कर रहे हैं।
बताते चलें कि मानसी जैन नाम की एक लड़की ने change.org वेबसाइट पर शो को बैन करने के लिए याचिका दायर की थी। इस याचिका पर अभी तक लगभग 50 हजार से ज्यादा लोग साइन कर चुके हैं। स्मृति ईरानी को भेजी गई याचिका में कहा गया है, ‘पहरेदार पिया की सीरियल में एक 10 साल के लड़को को अपने से दोगुनी उम्र की लड़की का पीछा करते और उसकी मांग में सिंदुर भरते हुए दिखाया जा रहा है। ये सीरियल रात 8:30 बजे सोनी टीवी पर आता है जो कि फैमिली टाइम होता है। इस सीरियल से दर्शकों की मानसिकता प्रभावित होगी। हम सभी इस सीरियल पर बैन चाहते हैं। हम नहीं चाहते कि हमारे बच्चे ये सीरियल देखकर प्रभावित हों। सीरियल बैन करने के लिए इस याचिका पर साइन करें।’