Breaking Newsउत्तर प्रदेश

मच्छरदानी में बैठ कर इस कांग्रेस नेता ने योगी सरकार के खिलाफ दिया धरना, दिखा फ़िल्मी स्टाइल

वाराणसी : एक तरफ जहां यूपी की योगी सरकार अपने तमाम फैसलों में प्रदेश की जनता के हितों को समाहित करने की बात करती है वही विपक्ष योगी सरकार के कामकाज की जमकर आलोचना कर रही है। कांग्रेस योगी सरकार को किसान विरोधी बता रही है और इस मुद्दे को लेकर योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी कर रही है।

दरअसल मामला वाराणसी का है। लुंबनी से वाराणसी के बीच नेशनल हाईवे 233 का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य के लिए जो जमीन अधिग्रहित किया गया है, उसको लेकर किसानों का आरोप है कि जमीन अधिग्रहण के बदले उन्हें मुआवजा नहीं दिया गया। किसानो का साथ देने के लिए फिल्म अभिनेता व यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर अंबेडकर नगर के डोडो गांव पहुंचे। यहां योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे राजबब्बर का फिल्मी अवतार नजर आया।

धरना स्थल पर पहुंचते ही पहले काम में लगी जेसीबी पर चढ़ गए। सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि निर्माण करने वाली कंपनी एमपी के सीएम शिवराज सिंह के रिश्तेदार की है। राजबब्बर ने पूछा, ”कहां है मैनेजर”। इसकी फोटो खींचो, सामने हाथ जोड़े एक आदमी खड़ा हुआ बोला, मेरी नौकरी न लो, राज बब्बर कहते है ”I LOVE U”। लेकिन वह कर्मचारी बस फ़रियाद कर यही बोलता रहा ”साहब, मेरी नौकरी मत लो”।

इतना ही नहीं, राजबब्बर की एक तस्वीर भी है, जिसमें वो धरने के दौरान मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी का सहारा ले रहे हैं। धरने के दौरान राजबब्बर सोफा पर बैठे है। बाकायदा बड़े-बड़े बर्तनों में खाना तैयार हो रहा है। पूड़ियां बनाने के लिए कई लोग लोग हुए हैं।

बहरहाल एडीएम आंबेडकर नगर गिरिजेश त्यागी की पहल पर राजबब्बर ने धरना खत्म कर दिया है। इसके साथ ही प्रशासन ने भरोसा दिया है कि किसानों को बढ़ी कीमतों पर मुआवजा मिलेगा।

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close