Breaking NewsNational
अब इस बाबा ने रिटेल मार्केट में उतर कर रामदेव की पतंजलि लिए पेश की चुनौती
नई दिल्ली : बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने बेहद कम समय में काफी नाम और अच्छा खासा मुनाफा भी कमाया है। बाबा रामदेव पतंजलि के उत्पादों को लेकर पूर्णतया स्वदेशी होने का दावा करते हैं और लोगों को भी उनके इस दावे पर पूरा यकीन है और लोग पतंजलि के उत्पादों को हाथों हाथ ले रहे हैं, लिहाजा पतंजलि ने अब भारतीय बाजार में अच्छी खासी पैठ बना लिया है। वही पतंजलि को टक्कर देने के लिए अब एक और बाबा ने कमर कस ली है। जी हाँ, रामदेव के बाद अब एक और बाबा रिटेल मार्केट के क्षेत्र में अपना कदम रखने जा रहे हैं। हम बात कर रहे हैं आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर की, जो देश भर में 1000 रिटेल स्टोर खोलने जा रहे हैं। श्री श्री रविशंकर द्वारा खोले जा रहे इन रिटेल स्टोर में साबुन, टूथपेस्ट, डिटर्जेंट और कुकीज़ मिला करेंगी।
श्री श्री आयुर्वेद ट्रस्ट के चीफ एग्जिक्यूटिव तेज कटपिटिया ने कहा, देखा जा रहा है कि आयुर्वेदिक प्रॉडक्ट्स को अपना रहे हैं ऐसे में कंपनी नए स्टोर खोलने जा रही है। उन्होंने कहा कि कंपनी 2003 से ही साबुन, मसालों आदि की बिक्री कर रही है। अभी इन्हें ऑनलाइन बेचा जा रहा है। अब कंपनी फूड और होम कैटिगरी में 300 से ज्यादा प्रॉडक्ट्स उतारेगी।