Breaking NewsNationalState
ड्राइवर ने किया बलात्कारी बाबा और उनकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत के इस गंदे का काम खुलासा, सुन कर हर कोई हुआ दंग
नई दिल्ली : साध्वी के साथ रेप के मामले में सीबीआई कोर्ट द्वारा 20 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई जाने के बाद रोहतक के सुनारिया जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को लेकर रोज चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। गुरमीत राम रहीम का सबसे बड़ा खुलासा गुरमीत के ड्राइवर खट्टा सिंह ने किया है। खट्टा सिंह ने राम रहीम के फिल्मों को लेकर भी चौंकाने वाला खुलासा किया है।
खट्टा सिंह की माने तो राम रहीम अपने फिल्मों को हिट कराने के लिए थिएटर मालिक से फिल्मों के सारे टिकट खुद ही खरीद लिया करता था। इस काम में उनका साथ उनकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत इंसां दिया करती थी। खट्टा सिंह ने बताया कि इस तरकीब के जरिए है राम रहीम अपनी ब्लैक मनी को वाइट मनी में तब्दील करता था। एक तरफ जहां इस तरकीब से वह अपनी फिल्मों को हिट दर्शाने में कामयाब होता था, वही वह अपनी ब्लैक मनी को भी वाइट मनी में आसानी से तब्दील कर लेता था। खट्टा सिंह की मानें तो बाबा अपनी काली कमाई को वाइट करने के लिए ही फिल्में बनाता था, जबकि उसे फिल्म बनाने में कोई रुचि नहीं थी। इसमें प्रोड्यूसर्स भी उनका साथ देते थे। वो बाबा की फिल्म की कमाई को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करते थे।
बता दें कि राम रहीम की पहली फिल्म ‘मैसेंजर ऑफ गॉड’ साल 2015 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने सिर्फ 16.89 करोड़ की कमाई की थी लेकिन प्रोड्यूसर्स ने कमाई को 130 करोड़ रुपए बताया। वहीं प्रोड्यूसर्स ने ‘मैसेंजर ऑफ गॉड 2’ की कमाई को 450 करोड़ रुपए बताया था जबकि फिल्म ने सिर्फ 17 करोड़ रुपए कमाए थे। बाबा के काले धन को व्हाहट करने का पूरा जिम्मा हनिप्रीत का होता था।