Breaking NewsDelhi & NCRNoida
नोएडा : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से पूर्व इस्कॉन मंदिर द्वारा शहर में निकाली गई शोभायात्रा, देखें वीडियो
नोएडा : जन्माष्टमी से पूर्व इस्कॉन मंदिर नोएडा की ओर से रविवार दिनांक 6 अगस्त 2017 को एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया यह शोभा यात्रा शाम के 4:00 बजे सेक्टर-18 स्थित गुरुद्वारे से प्रारंभ हुई एवम मेट्रो स्टेशन सब मॉल डीएम चौक स्पाइस मॉल एवं अडोब चल होते हुए सेक्टर 33 स्थित इस्कोन मंदिर पर रात्रि के 9 बजे समाप्त हुई।
शोभा यात्रा में कई झांकियां सम्मिलित थी। शोभायात्रा का प्रमुख आकर्षण अष्ट सखियों के साथ कृष्ण की मनोहारी झांकी थी। झांकियों की प्रस्तुति इस्कॉन नोएडा द्वारा चलाई जा रहे प्रहलाद स्कूल की थी। प्रहलाद स्कूल 15 वर्ष छोटी आयु के बच्चों के लिए है जिसमें बच्चों को वैदिक संस्कृति के ज्ञान के साथ साथ गायन, वादन, चित्रकला एवं नृत्य के शिक्षा प्रदान की जाती है।
इस शोभा यात्रा में सम्मिलित होने के लिए पूरे विश्व भर से भक्त आए हुए थे। पूरे रास्ते में भक्त नृत्य एवं कीर्तन करते रहे और पूरा नोएडा हरे कृष्ण महामंत्र की ध्वनि से गुंजित हो उठा। इसके अतिरिक्त शोभायात्रा में बैंड एवं घोड़े इत्यादि भी सम्मिलित थे। शोभायात्रा के दौरान हजारों लोगों को हलवा प्रसाद वितरित किया गया। सभी भक्तों के लिए पूरी यात्रा में पीने के पानी का एक विशेष टैंकर साथ में चलता रहा। हरे कृष्ण भक्तों ने भगवत गीता रामायण एवं अन्य अध्यात्मिक ग्रंथों का वितरण किया। शोभायात्रा रात 9:00 बजे मंदिर पहुंची जहां सभी को रात्रि भोज दिया गया। बता दें कि शोभायात्रा का उद्देश्य नोएडा के लोगों को मंगलवार 15 अगस्त 2017 को भगवान के जन्म दिवस श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के लिए आमंत्रण देना था, जिससे लोग कृष्णाष्टमी में शामिल हो सके।