Breaking NewsNationalउत्तर प्रदेश
गोरखपुर में बच्चों की मौत को शिवसेना ने बताया ‘सामूहिक बालहत्या’, मोदी-योगी पर वार
गोरखपुर : केंद्र में बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बच्चों की हुई मौत के मामले में मोदी सरकार और योगी सरकार की आलोचना की है। शिवसेना ने बच्चों की मौत को लेकर मोदी सरकार और योगी सरकार पर निशाना साधते हुए इस घटना को ‘सामूहिक बालहत्या’ करार दिया। इतना हीं नहीं, शिवसेना ने इसे स्वतंत्रता दिवस का अपमान भी बताया है।
गोरखपुर में बच्चों की मौत को लेकर जहाँ सियासी घमासान मचा हुआ है, वहीँ बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना भी इस मुद्दे को लेकर मोदी और योगी के खिलाफ कड़ी हो गई है। पार्टी ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा है कि उत्तर प्रदेश का बाल हत्या तांडव स्वतंत्रता दिवस का अपमान है। हॉस्पिटल में 70 बच्चों की मौत को ‘सामूहिक बालहत्या’ ही कहेंगे। ये गरीबों की बदकिस्मती है। गरीबों का दुख, उनकी वेदना और उनकी ‘मन की बात’ को समझने के बजाए उनकी वेदनाओं की खिल्ली उड़ाई जा रही है। जो हुआ है, उसके लिए जिम्मेदार कौन है?
सामना के अपने एडिटोरियल में शिवसेना ने मोदी सरकार पर कमेंट करते हुए लिखा है कि केंद्र में सत्ता परिवर्तन होने के बावजूद आज भी सरकारी हॉस्पिटल्स में गरीब और ग्रामीण लोगों के लिए ‘अच्छे दिन’ नहीं आए हैं।