शिवपाल यादव ने रामनाथ कोविंद को दिया अपना समर्थन, आज़म ने कहा ‘घटिया लोग’
नई दिल्ली : राष्ट्रपति चुनाव को लेकर देश का राजनीतिक माहौल अपने चरमोत्कर्ष पर है। रमानाथ कोविंद के नाम का एलान कर बीजेपी ने पहले सब को चौंकाया, वहीँ अब आज जबकि मतदान जारी है, विपक्षी एकता दरकती दिखाई दे रही है। जहाँ एक तरफ TMC विधायकों ने रामनाथ कोविंद के पक्ष में मतदान किया, वहीँ अब शिवपाल यादव ने रामनाथ कोविंद के समर्थन का एलान कर अखिलेश यादव की मुश्किलें बढ़ा दी है। वहीँ शिवपाल द्वारा रामनाथ कोविंद को समर्थन की बात किये जाने पर आज़म खान ने उन्हें घटिया लोग करार दिया है।
वोट डालने पहुंचे शिवपाल यादव ने कहा कि हमारे ज्यादातर विधायक रामनाथ कोविंद को वोट कर रहे हैं। मैं नेताजी के इशारे पर काम करता हूं। बता दें, जहां शिवपाल खेमा कोविंद का सपोर्ट कर रहा है तो वहीं अखिलेश यादव पक्ष के लोगों का कहना है कि वे मीरा कुमार को सपोर्ट कर रहे हैं।