Breaking Newsउत्तर प्रदेश
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से खफा शिक्षामित्रों ने कहा ‘ नौकरी गई तो करेंगे इस्लाम कबूल’, देखें वीडियो

लखनऊ : सुप्रीम कोर्ट द्वारा यूपी में शिक्षामित्रों के समायोजन को रद्द किये जाने के फैसले के बाद शिक्षामित्रों में जहाँ इस फैसले को लेकर दुःख व्याप्त है, वहीँ शिक्षामित्रों द्वारा अपने स्तर पर फैसले के विरुद्ध आक्रोश भी प्रकट किया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से दुखी शिक्षामित्रों ने योगी सरकार को धमकी दी है। शिक्षामित्रों ने योगी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उनकी नौकरी गई तो वे इस्लाम काबुल कर लेंगे।
इसको लेकर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक शख्स धमकी भरे लहज़े में ये कहता नज़र आ रहा है कि अगर नौकरी गई तो हम पूरे परिवार के साथ अपना धर्म बदलेंगे और इस्लाम कबूल करेंगे। मौलवी साहब से हमारी बात हो चुकी है। जल्द तारीख घोषित हो जाएगी और हम इस्लाम कबूल कर लेंगे। अल्लाह हू अकबर कहेंगे और जिहाद पर जाएंगे।
शिक्षा मित्रों का नया ढोंग , नौकरी गई तो करेंगे #इस्लाम कबूल और बोलेंगे #अल्लाह_हो_अकबर#अनपढ़_गंवार_और_और_कर_भी_क्या_सकते_है pic.twitter.com/7ww0By35nW
— Rajan Shukla (@RajanShukla_) July 27, 2017
दूसरी तरफ कई यूजर्स ने इसपर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। आशीष लिखते हैं, ‘ऐसा करने से क्या आपको नौकरी मिल जाएगी। इनके चक्कर में पढ़े लिखे शिक्षामित्र भी अपनी नौकरी से हाथ धो बैठेंगे।’ विजय तिवारी लिखते हैं, ‘हमारा हिंदुस्तान ऐसे लोगों की वजह से ही खोखला होता जा रहा है। ऐसे लोगों को पाकिस्तान ही भेज देनाचाहिए। वहीं इस्लाम कबूल करें।’ अनुराग तिवारी लिखते हैं, ‘ऐसे मौका परस्तों का तो बहिष्कार हो जाना चाहिए। ये इस्लाम कबूल करके उस धर्म का क्या भला करेंगे।’ सुर्याकांत लिखते हैं, ‘और जो मुस्लिम हैं वो???’