Breaking NewsNational
अयोध्या विवाद : सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू होने से पहले शिया वक्फ बोर्ड ने की राम मंदिर बनाये जाने की वकालत
नई दिल्ली : अयोध्या विवाद मामले में एक बार फिर 11 अगस्त से सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू होने जा रही है, लेकिन इससे पहले बाबरी मस्जिद के पैरोकार मुस्लिम पक्षों में फुट नज़र आ रही है। बाबरी मस्जिद विवाद मामले में शिया वक्फ बोर्ड ने की राम मंदिर बनाये जाने की वकालत कर के इस मुद्दे को अब एक नया मोड़ दे दिया है। शिया वक्फ बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में एफिडेविट दायर करके कहा है कि विवादित स्थल पर भगवान राम का मंदिर बनना चाहिए।
शिया वक्फ बोर्ड की तरफ से दायर एफिडेविट में कहा गया है कि मस्जिद का निर्माण पास की ही किसी जगह पर कराया जाना चाहिए जहां मुस्लिम आबादी अधिक हो, यह विवाद स्थल से थोड़ा ही दूर होना चाहिए। यही नहीं एफिडेविट में यह भी कहा गया है कि अगर मंदिर और मस्जिद विवादित स्थल पर एक साथ बनते हैं तो यह हमेशा ही विवाद की वजह बना रहेगा। आपको बता दें कि इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट 11 अगस्त को दोपहर 2 बजे सुनवाई करेगा।