Breaking NewsNationalUttar Pradesh
यूपी में दो हिस्सों में बंटी शताब्दी एक्सप्रेस, मचा हड़कंप, टला बड़ा हादसा
लखनऊ : खुर्जा और अलीगढ़ के बीच आज एक बड़ा रेल हादसा होने से बच गया। यात्रियों में उस समय अफ़रा-तफरी मच गई, जब दिल्ली से लखनऊ जा रही शताब्दी एक्सप्रेस अचानक चलते-चलते दो हिस्सो में बंट गई। बताया जा रहा है कि ये घटना खुर्जा और अलीगढ़ के बीच कमालपुर जंक्शन की है। फिलहाल एक बड़ा रेल हादसा टल गया है। वहीँ घटना के बाबत बताया ये जा रहा है कि ट्रेन की दो बोगियों को जोड़ने वाली क्लिप टूटने से ये घटना हुई।
बताया जा रहा है कि इस घटना की सूचना जब तक ड्राइवर को मिलती वह इंजन और चार बोगियों के साथ आगे निकल चुका था। करीब 45 मिनट तक ट्रेन जंगल में खड़ी रही।