Breaking NewsNationalPolitics
तमिलनाडु की राजनीति की राजनीति में जारी है घमासान, AIADMK ने शशिकला और दिनाकरण को पार्टी से किया आउट
नई दिल्ली : तमिलनाडु की राजनीति में जारी घमासान थमने का नाम नहीं ले रही है। कुछ दिनों पहले दो धडों में विभक्त AIADMK के दोनों गुटों में समझौता हो गया था, जिसके बाद पार्टी के 19 विधायकों ने पार्टी का साथ छोड़ दिया था, जिससे पलानीसामी सरकार खतरों के बादल मंडरा रहे थे, लेकिन अब इस मामले में एक और दिलचस्प मोड़ आ गया है।
जी हाँ, समझौते के बाद मुख्यमंत्री पनालीसामी और उपमुख्यमंत्री पनीरसेल्वम ने फैसला लेते हुए वी के शशिकला और उनके भत्तीजे टीटीवी दिनाकरन को पार्टी से निकालने की तैयारी कर ली है। इतना ही नहीं पार्टी उन निर्देशों को खत्म करने वाली है जो कभी शशिकला ने लिए थे। चेन्नई में हुई बैठक की अध्यक्षता सीएम पनीरसेल्वम कर रहे थे, जिसमें ये फैसला भी लिया गया है कि मैग्जीन, नमथू एमजीआर और जया टीवी पर भी पार्टी का आधिकारिक मालिकाना किया जाएगा।