Breaking NewsPoliticsState

शरद यादव ने नीतीश कुमार पर बोला बड़ा हमला, कार्यवाही के मूड में जेडीयू

पटना : महागठबंधन से नाता तोड़ बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने के बाद से शरद यादव, नीतीश कुमार से खासे खफा चल रहे है। खबर थी कि बीजेपी आलाकमान के नेताओं और जेडीयू के नेताओं द्वारा शरद यादव को मनाने की कोशिशें की गई थी, लेकिन शरद यादव का नितीश कुमार को लेकर जारी बागी तेवर बरक़रार है। पटना पहुंचे शरद यादव ने आज नीतीश कुमार पर बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर बड़ा हमला बोला।

पटना एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद शरद ने कहा कि महागठबंधन टूटने से बिहार की 11 करोड़ जनता का भरोसा टूटा है। उन्होंने कहा कि मैं आज भी गठबंधन के साथ खड़ा हूं और मैं जनता के बीच जाऊंगा ताकि उनसे हमारा गठबंधन बना रहे। शरद ने कहा कि आजादी के बाद 70 साल के इतिहास में ऐसा कोई उदाहरण नहीं मिलता, जिसमें दो पार्टी चुनाव में आमने-सामने लड़ी हों, उनके मैनिफेस्टो अलग हों और वे बीच में ही जाकर मिल जाएं। मैं जनता दल के कुछ पुराने साथियों से भी मिला हूं। 2015 के चुनाव में डेढ़ माह तक बिहार के घूम-घूमकर मैंने गठबंधन के नेताओं के लिए वोट मांगा था।

वहीँ खबर है कि शरद के इस बागी तेवर को देखते हुए जेडीयू उन पर कार्यवाही का मूड बना चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक नीतीश कुमार के निर्देश पर शरद यादव को कभी भी पार्टी से निकाले जाने का एलान किया जा सकता है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close