Breaking Newsउत्तर प्रदेश

सपा सरकार में मंत्री रहे शाहिद मंजूर ने सीएम योगी पर की अभद्र टिप्पणी, मचा बवाल

मेरठ : चुनाव प्रचार हो या फिर सरकार की कार्यशैली, एक दूसरे पर आरोप लगाने के क्रम में नेता अक्सर अपनी राजनीतिक मर्यादा भूल जाते हैं और अपने बयानों से शब्दों की गरिमा को तार-तार कर जाते हैं। देश के तकरीबन सभी भागों में इस मामले में हालात एक जैसे हैं, लेकिन फिलहाल हम बात कर रहे हैं यूपी की। सपा सरकार में मंत्री रहे शाहिद मंजूर ने सीएम योगी को लेकर बेहद हीं अभद्र टिप्पणी की है, जिसके बाद इस मामले को लेकर बवाल मचा हुआ है।

सपा नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर अपने कुछ समर्थकों और किठौर के ग्रामीणों के साथ गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे डीएम कार्यालय पर पहुंचे थे। डीएम अपने कार्यालय में नहीं मिलने तो शाहिद मंजूर ने नाराजगी जताई। कहा कि कैसे अधिकारी हैं जो सरकार और मुख्यमंत्री के आदेशों का पालन नहीं कर रहे। जनता की सुनवाई कैसे होगी।

इस बात पर कर्मचारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दरबार का समय बदल दिया है। अब अधिकारी सुबह नौ बजे से 11 बजे तक अपने कार्यालय में बैठकर जनता की समस्याओं का निस्तारण करते हैं। इसके बाद सभी अधिकारी फील्ड में जाकर काम करते देखते हैं।इस बात पर पहले तो शाहिद मंजूर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मजाक बनाया। इसके बाद अभद्र टिप्पणी करते हुए कई बात सुना डाली। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि गांव-देहात के रहने वाले लोग सुबह नौ बजे कैसे मेरठ आ पाएंगे। जिस समय शाहिद मंजूर ने टिप्पणी की, उस समय कुछ लोग वीडियो बना रहे थे। यही वीडियो सोशल साइट्स पर वायरल हो गई है। हालांकि सीएम पर अभद्र टिप्पणी को लेकर अभी कोई शिकायत पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों को नहीं दी गई है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close