Breaking NewsInternational
45 दिनों के लिए शाहिद खाकन अब्बासी बने पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री
नई दिल्ली : पनामा पेपर लीक मामले में पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट द्वारा पीएम नवाज़ शरीफ़ को दोषी करार दिए जाने के बाद शरीफ को अपने पद से इस्तीफ़ा देना पड़ा, जिसके बाद अब शाहिद खाकन अब्बासी ने पाकिस्तान के अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में अपना कार्यभार संभाल लिया है। नए प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी का कार्यकाल 45 दिनों का होगा। नवाज शरीफ के भाई शहबाज के संसद का सदस्य चुने जाने तक अब्बासी अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में पाकिस्तान की सरकार चलाएंगे।
पीएमएल-एन के शाहिद खाकान अब्बासी समेत कुल 6 कैंडिडेट मैदान में थे। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज ने शाहिद खाकान अब्बासी को अपना उम्मीदवार घोषित किया था, जबकि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की ओर से खुर्शीद शाह और नावेद कमर का नाम पीएम उम्मीदवार के लिए घोषित किया गया।
पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ ने शेख राशिद को अपनी ओर से पीएम पद का उम्मीदवार बनाया था। पाकिस्तान के संविधान के मुताबिक किसी पार्टी के उम्मीदवार को बहुमत के लिए 172 वोटों की जरूरत होती है।