Breaking NewsCrimeउत्तर प्रदेश
गाज़ियाबाद : रियल एस्टेट कारोबारी के घर में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने मारा छापा तो
गाज़ियाबाद : यूपी के जनपद गाज़ियाबाद से एक बेहद हीं सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहाँ पुलिस ने छापेमारी करते हुए एक सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ किया है। खास बात ये है कि ये सेक्स रैकेट एक रियल एस्टेट कारोबारी के घर में चल रहा था। पुलिस ने छापेमारी करते हुए इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के शक्तिखंड-तीन में स्थित रियल एस्टेट कारोबारी के घर से छह युवतियों समेत 14 लोगों को आपत्तिजनक हालात में गिरफ्तार किया।
पुलिस ने मौके से गर्भ निरोधक सामग्री, हिसाब की डायरी, 20 हजार रुपये समेत अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें रियल एस्टेट कारोबारी, वकील, पूर्व रेलवे अधिकारी और कंपनी संचालक शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों के नाम पीयूष नरूला, पुष्पेंद्र, राहुल, दिग्विजय सिंह, सागर शर्मा, शिवा, प्रमोद और दिव्यांश है, जो इंदिरापुरम के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जिन युवतियों को गिरफ्तार किया गया है वो दिल्ली, मेरठ, बुलंदशहर और गाजियाबाद की रहने वाली हैं।
बता दें कि जिस फ्लैट में सेक्स रैकेट चल रहा था वो फ्लैट रियल एस्टेट कारोबारी दीपक त्यागी का है, जिसकी पुलिस उसकी तलाश कर रही है। एसपी सिटी ने बताया कि देह व्यापार की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।