Breaking NewsCrimeउत्तर प्रदेश
यूपी : रेस्टोरेंट में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने मारा छापा तो केबिन में कपल…..
झाँसी : यूपी के जनपद झाँसी में आज पुलिस ने एक रेस्टोरेंट में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस की छापेमारी के दौरान रेस्टोरेंट में बने केबिन में कई कपल आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस ने मौके से 6 कपल को पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया तो कपल कई तरह के बहाने बनाने लगे। किसी ने कहा- सर, हम चाय पीने आए थे, एक लड़की ने कहा- पढ़ाई करने आए थे, शांत जगह नहीं मिल रही थी, इसलिए यहां आ गए।
महिला थाना एसओ अर्चना सिंह ने बताया कि मुखबिर से सुचना मिली थी कि झांसी के खुशीपुरा इलाके में बिपिन बिहारी इंटर कॉलेज के पास टक प्वाइंट नाम के रेस्टोरेंट में गलत काम होता है। सुचना पर दोपहर अचानक वहां छापा मारा गया। छापेमारी के दौरान सभी केबिनों में लड़के-लड़कियां थीं, जो आपत्तिजनक हालत में थे। पुलिस को देख सभी अपना चेहरा छिपाने में लग गए। सभी स्टूडेंटस लग रहे थे। फिलहाल, सभी से पूछताछ की जा रही है। जांच में पता चला है कि कपल्स से खाने-पीने के बिल के अलावा 50 रुपए प्रति घंटा अलग से चार्ज किया जाता था। ये केबिन में बैठने की फीस होती थी।
एसओ ने बताया कि सभी को थाने लाया गया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। इनके पैरेंट्स को भी बुलवाया जाएगा। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।रेस्टोरेंट ओनर को भी अरेस्ट कर लिया गया है। खबर मिल रही थी कि रेस्टोरेंट में काफी दिनों से केबिन में अश्लील हरकतें चल रही थीं।