Breaking NewsCrimeState
स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, 65 लड़कियों को……..
नई दिल्ली : पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए 12 स्पा सेंटर्स पर छापेमारी की कार्यवाही को अंजाम दिया, जिससे इलाके में हड़कंप मचा रहा। छापेमारी की कार्यवाही को अंजाम देने के बाद पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। इस दौरान पुलिस ने 65 महिलाओं को जिस्मफरोशी के इस दलदल से बाहर निकाला। इनमें 34 थाई मूल की हैं। बता दें कि हैदराबाद पुलिस ने इस कार्यवाही को माधापुर इलाके में अंजाम दिया।
पीड़ितों के बयानों के आधार पर पुलिस ने इन रैकेट को चलाने वाले लगभग 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सिद्धार्थ नामक मुख्य आरोपी को भी दबोच लिया है। आरोपी तीन स्पा सेंटर का मालिक बताया जा रहा है। सिद्धार्थ नौकरी देने के बहाने थाईलैंड, नॉर्थ-ईस्ट से लड़कियों को बुलवाकर इस धंधे में धकेल देता था।
पुलिस के मुताबिक, सिद्धार्थ का मुंबई निवासी दोस्त काके भी वहां से लड़कियों को जाल में फंसा कर हैदराबाद भेजता था। यहां उन्हें सिद्धार्थ इस धंधे के लिए तैयार करता था। उसके साथ दो बिजनेस पार्टनर्स की भी गिरफ्तारी की गई है। आरोपियों के बंगलुरु और जुबली हिल्स में स्पा चल रहे थे। पुलिस इसकी जांच कर रही है।