Breaking NewsDelhi & NCRNoida
ग्रेटर नोएडा पुलिस पर कार रोक कर महिलाओं के साथ अभद्रता करने का आरोप, सीएम योगी को किया ट्वीट, मचा हड़कंप
ग्रेटर नोएडा : एक शख्स द्वारा सीएम योगी को किये गए ट्वीट से ग्रेटर नॉएडा पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। सीएम योगी को किये गए इस ट्वीट में ग्रेटर नोएडा पुलिस पर जो आरोप लगाए गए हैं, वो बेहद हीं संगीन हैं, जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से हरकत में आ गया है। शख्स ने सीएम योगी को किये गए ट्वीट में कहा है कि गौड़ चौक पर कुछ पुलिसकर्मी कार रोककर महिलाओं से अभद्रता व कमेंट करते हैं।
इस मामले के संज्ञान में आने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गई है। इस मामले में एसपी देहात का कहना है कि उन्होंने ट्वीट की जानकारी मिलते ही मौके पर जांच कराई थी लेकिन ऐसी कोई हरकत नहीं देखी गई। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच बिसरख कोतवाली को सौंप दी गई है।