Breaking NewsDelhi & NCRNoida
नोएडा : अरावली अपार्टमेंट के RWA अध्यक्ष ओपी यादव पर लोगों ने लगाए मारपीट व धमकी देने के आरोप
नोएडा : सेक्टर 52 के अरावली अपार्टमेंट में 27 अगस्त को होने वाले चुनावों में चुनाव अधिकारी घोषित ना होने के चलते लोगों में आक्रोश फैल गया है। इसके अलावा लोगों ने अध्यक्ष ओपी यादव के खिलाफ धमकी देने का भी आरोप लगाया है।
सेक्टर 52 के अरावली अपार्टमेंट के निवासी दिनेश ने बताया कि अध्यक्ष ओपी यादव सेक्टर में रहने वाली महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों के साथ मारपीट करते हैं और धमकी देते हैं। इसके अलावा आजतक आरडब्ल्यूए अध्यक्ष ओपी यादव ने किसी भी एजीएम में अपना लेखा-जोखा नहीं रखा है, जिसके चलते सेक्टर के लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है कि उनके द्वारा दिया जाने वाले पैसे का कहां इस्तेमाल किया जा रहा है।
चुनाव से पहले नहीं हुई सेक्टर के निवासियों के साथ बैठक
सेक्टर 52 के अरावली अपार्टमेंट के निवासी दिनेश ने बताया कि चुनाव से पहले सेक्टर के निवासियों के साथ आरडब्ल्यूए अध्यक्ष ओपी यादव ने किसी भी तरह की कोई एजीएम बैठक नहीं की थी। बस तीन तारीख को 27 अगस्त को होने वाले आरडब्ल्यूए का चुनाव घोषित कर दिया था। इसके साथ ही उन्होंने ये भी लिख दिया कि वहीं व्यक्ति चुनाव में वोट डाल सकता है जिसने 2013 में 500 रुपए दिए है। इसके अलावा जिन व्यक्तियों ने 500 रुपए नहीं दिए वो चुनाव में वोट नहीं डाल सकते है। एजीएम में वो समाजवादी पार्टी के कुछ लोगों को बिठा देता है। जब अपार्टमेंट का कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या बताने जाता
है तो वो उन्हें धमका कर बैठा देते हैं।
चुनाव के दौरान प्रचार करने पर सेक्टर की महिला को दी धमकी
सेक्टर 52 के रहने वाली मोनिका ने बताया कि वो चुनाव के दौरान दूसरे पैनल का प्रचार कर रही थी। प्रचार के दौरान अध्यक्ष ओपी यादव का उन्हें फोन आया। फोन के माध्यम से उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि 27 अगस्त की शाम को ओपी यादव चुनाव जीतेगा। उसके बाद देख लेगा। इसके अलावा अपार्टमेंट के सभी लोगों को खासतौर पर अपार्टमेंट की महिलाओं को अध्यक्ष ओपी यादव समाजवादी पार्टी के नेता होने की भी धमकी देता रहता है, जिसके चलते अपार्टमेंट की महिलाएं उसके खिलाफ कुछ नहीं कर पाती है।
400 लोग है इस बार ओपी यादव के खिलाफ
सेक्टर 52 के अरावली अपार्टमेंट के दिनेश ने बताया कि जब उन्होंने सेक्टर के लोगों से बातचीत की तो सेक्टर में 900 मकानों में से 400 मकानों के लोगों ने ओपी यादव के खिलाफ इस बार वोट देने का फैसला किया है।