सोशल मीडिया पर सेल्फी किंग बना 200 और 50 का नया नोट, खिल उठे लोगों के चेहरे
नई दिल्ली : नोटबंदी के बाद 2000 और 500 के नए नोट जारी करने के बाद अब आरबीआई ने 50 और 200 के नए नोट जारी कर दिए हैं आरबीआई द्वारा आज ही 200 और ₹50 के नए नोट को जारी किया गया है। मार्केट में लॉन्च होते हीं नया नोट सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है। लोग इस नए नोट के साथ जम कर सेल्फी ले रहे हैं और इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। वहीँ जिन लोगों के हाथ दो सौ और पचास के नोट लग रहे हैं उनके चेहरे खिले हुए नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें कि पिछले महीने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि 200 रुपए का नोट बीच की कमी को पूरा करेगा। आपको बता दें कि नोटबंदी के बाद जो नए नोट बाजार में उतारे गए हैं वह 84 फीसदी तक लोगों के पास पहुंच चुके हैं। 200 रुपए के नए नोट ना सिर्फ लोगों की खुले पैसों की समस्या को कम करेंगे बल्कि 100 रुपए की अतिरिक्त मांग को भी कम करने में मदद करेंगे।