Breaking NewsDelhi & NCRNoida
ग्रेटर नोएडा : गांधी इंटर कॉलेज की छात्राओं को सिखाये गए जुडो-कराटे, सेल्फ डिफेंस की दी गई जानकारी
गौतमबुद्ध नगर : जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर बीएन सिंह के निर्देश पर खेल विभाग के माध्यम से बालिकाओं को स्वावलंबी बनाने एवं स्वयं सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए स्कूलों में बालिकाओं को जुडे-कराटे की ट्रेनिंग दी जा रही है। इसी कड़ी में आज गांधी इंटर कॉलेज दुजाना में बालिकाओं को जुडे-कराटे सिखाए गए तथा उन्हें स्वयं सुरक्षा के संबंध में आवश्यक जानकारी प्रदान की गई।
इस संबंध में जिला क्रीड़ा अधिकारी अनीता नागर ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में यह कार्यक्रम आगामी 23 अगस्त तक अलग-अलग स्कूलों में संचालित किया जाएगा, जहां पर बालिकाओं को जुडे-कराटे का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, ताकि सभी बालिका स्वावलंबी बनने के साथ-साथ स्वयं सुरक्षा में दक्ष बन सकें।