Breaking NewsDelhi & NCRNoida

नोएडा : बस की छत पर स्कूली बच्चों के खड़े होकर सफर करने का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन सख्त

नोएडा : दादरी-सूरजपुर और छलेरा (डीएससी) रोड पर दौड़ रही एक निजी बस का वीडियो वायरल हुआ है। बस की छत पर करीब दस छात्र खड़े होकर सफर कर रहे हैं। इस बीच रोड के किनारे लगे पेड़ों की टहनियां और बिजली के तार उनके सिर के ऊपर से गुजर रहे हैं,लेकिन ये बच्चे अपनी जान की परवाह किए बगैर सफर कर रहे हैं। खास बात यह है कि इस बारे में बस के चालक और परिचालक को जानकारी है, लेकिन वह उन्हें रोकने के बजाये बस चलाने में मशगूल हैं। सड़क पर तेज रफ्तार से दौड़ती इस बस को हर कोई देख रहा है, लेकिन कोई भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी उन्हें रोकने की जहमत उठाने को तैयार नहीं है। इस मामले में बुधवार को जिलाधिकारी बीएन सिंह ने जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया है।

बस की छत पर करीब दस छात्र खड़े होकर सफर कर रहे ये छात्र नोएडा के सरकारी इंटर कॉलेज के छात्र है। मंगलवार को एक निजी बस चालक की लापरवाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें सूरजपुर से नोएडा की तरफ जा रही एक निजी बस की छत पर चढ़कर छात्र जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं। इस विडियो को देखकर लोग अचंभित हो जाते हैं। लोगों का कहना है कि रोजाना ऐसे दृश्य देखने को मिलते हैं, लेकिन पुलिस सब कुछ देखकर भी अंजान बनी रहती है। वही इस बारे नोएडा के सैक्टर 45 स्थित भावनी इंटर कॉलेज के छात्रो का कहना है। बस वाली छात्रो को देख बस भगाने लगते जिसके कारण छात्र बसो और आटो पर लटकर सफर करते है। इसके अलावा इस तरह सफर करने मे पैसा भी नहीं लगता है।

ग्रेटर नोएडा में बस चालक खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। चालक सवारियों की जान जोखिम में डालकर वाहन को दौड़ते हैं। लेकिन ट्रैफिक पुलिस इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती है। सिटी मजिस्टेट ने मीडिया के सवाल उठाने पर कहा कि यह निश्चित तौर पर गंभीर मामला है। इसकी जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close