Breaking NewsEntertainment
कटरीना ने सरेआम कह दी ऐसी बात कि शर्म से लाल हुए सलमान खान, जानिए
नई दिल्ली : कटरीना कैफ और सलमान खान की लव स्टोरी से भला कौन ऐसा होगा, जो वाकिफ नहीं होगा। लंबे समय तक दोनों के अफेयर की ख़बरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी, हालाँकि कटरीना की लाइफ में रणबीर कपूर ने एंट्री मारी और सलमान कटरीना से दूर हो गए, लेकिन कटरीना रणबीर से भी दूर हो गई। फिलहाल सलमान कटरीना के साथ ‘टाइगर जिन्दा है’ के शूटिंग कर रहे हैं। इसी बीच खबर है कि ये दोनों पुराने प्रेमी एक बार फिर नज़दीक आ रहे हैं।
इसी बीच कटरीना सोशल मीडिया पर भी खासी एक्टिव दिख रही है। कटरीना ने अपने इंस्टा अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि नो कैप्शन नीडेड। इस फोटो की खास बात ये है कि कटरीना इसमें मुस्कुरा रही हैं और सलमान की तरफ इशारा कर रही हैं, वहीं सलमान अपने हाथ से अपना चेहरा छुपा रहे हैं। अब सोचने वाली बात है कि कटरीना ने ऐसा क्या कह दिया कि सलमान शरमा गए? अब ये तो कटरीना और सलमान हीं बता सकते हैं।