Breaking NewsNational
सुब्रत रॉय को हाईकोर्ट ने दिया झटका, सहारा के संपत्ति की नीलामी प्रक्रिया हुई शुरू
नई दिल्ली : सहारा ग्रुप के चेयरमैन सुब्रत रॉय को बॉम्बे हाईकोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। बंबई उच्च न्यायालय ने सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के तीन दिन बाद सोमवार को सहारा समूह की लोनावला में एंबी वैली परियोजना की नीलामी का आदेश दिया है। एंबी वैली परियोजना के आधिकारिक परिसमापक (ऑफिशियल लिक्विडेटर) ने इस नीलामी का आरक्षित मूल्य 37,392 करोड़ रुपए रखा है।
बताया गया है कि ऐसा करने के पीछे मकसद ग्रुप द्वारा लेंडर्स से ली गई रकम को लौटाना है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 4 दिन पहले सहारा चीफ सुब्रत रॉय की इस नीलामी पर रोक लगाने की अपील खारिज कर दी थी।