Breaking Newsउत्तर प्रदेश
महिलाओं की चोटी काटने का मामला : नहीं थम रहा अफवाहों का कहर
मथुरा : महिलाओं की छोटी काटे जाने के मामले में जहाँ अब भी पुलिस जाँच में कोई ठोस सबुत हाथ नहीं लगा है, वहीँ इस मामले को लेकर अफवाहों आ बाज़ार भी पूरी तरह से गर्म है। यूपी के जनपद मथुरा के मंडी चौराहा स्थित महेंद्र नगर कॉलोनी में रात 12 बजे चुटिया काटे जाने की खबर सामने आयी।
जिस महिला चोटी करने की खबर मिली उसका नाम गुड़िया है। गुड़िया उक्त रिपोर्ट समय तक होश में नही थी आस पास के लोगों से जानकारी करने पर पता चला कि घटना रात 12 बजे के लगभग की है, जब गुड़िया आपने परिवार के साथ सो रही थी। अचानक उसके सिर में दर्द हुआ और कुछ समय बाद उसकी चोटी कट कर नीचे गिर गयी। घटना के बाद उसकी चीख निकली, जिसके बाद परिवार वालों ने आकर देखा तो गुड़िया बेहोश पड़ी थी। अब इस घटना के बाद से गुड़िया के परिवार वालों में खौफ व्याप्त है।