Breaking NewsNational
राहुल गाँधी पर हमला करने आरोप में RSS का कार्यकर्त्ता हुआ गिरफ़्तार
नई दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर गुजरात में हुए हमले का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आपको बता दें कि राहुल गांधी गुजरात के बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा करने पहुंचे थे, जहां उनके कार पर कुछ हमलावरों ने पत्थर फेंके। घटना के बाद कांग्रेस ने इस मामले को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा, वहीं कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए बीजेपी ने इसे कांग्रेस की नौटंकी बताया और इस घटना को राहुल गांधी की पब्लिसिटी स्टंट करार दिया। वही अब इस मामले में पुलिस ने एक RSS कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है। पत्थरबाजी के आरोप में पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ता जयेश दर्जी को हिरासत में लिया है।
बताते चलें कि राहुल गांधी ने खुद पर शुक्रवार को बनासकांठा में हुई पत्थरबाजी के लिए नरेंद्र मोदी और आरएसएस कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया है। इसके साथ ही राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा है कि मुझ पर हमले के लिए प्रोटेस्ट करने की कोई जरूरत नहीं है बल्कि आप लोगों को इसके बजाय बाढ़ प्रभावित लोगों की ममद करनी चाहिए।