Breaking NewsCrimeउत्तर प्रदेश
अखिलेश सरकार में मंत्री रहे रविदास मेहरोत्रा की गाड़ी से बरामद हुई 30 लाख की पुरानी करेंसी
लखनऊ : अखिलेश यादव जब तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर बने रहें उनके मंत्रियों ने उनकी फजीहत कराने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी, लेकिन अब जब वह मुख्यमंत्री नहीं है तब भी उनकी सरकार में मंत्री रहे कई नेता उनकी फजीहत कराने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला राजधानी लखनऊ का है जहां अखिलेश सरकार में मंत्री रहे रविदास मेहरोत्रा की कार से 30 लाख की पुरानी करेंसी बरामद हुई है।
बता दें कि गोमतीनगर पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। वही हिरासत में लिए गए ड्राइवर का कहना है इस बारे में कुछ नहीं पता। वह 3 साल से मंत्री के यहां काम कर रहा है। उसने बताया कि मैं उनके आदेश पर उनके आदमी के साथ पैसा लेकर जा रहा था।