Breaking NewsCrimeDelhi & NCRNoida
नोएडा के रेनॉल्ट सर्विस सेंटर में डकैती, गार्डों को बंधक बना कर चार डस्टर कार ले गए बदमाश, पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद
नोएडा : दिल्ली से सटे नोएडा में बदमाश कितने बेखौफ हैं, इस बात का अन्दाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि नोएडा में पुलिस के हाइ अलर्ट होने के वावजूद रेनॉल्ट सर्विस सेंटर पर धावा बोल कर, वहां तैनात दो सिक्योरिटी गार्ड को पीट कर. सर्विस सेंटर पर खड़ी चार डस्टर कार को बदमाश लूट ले गए। लूटी गई गाड़ियां सर्विस व दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद ठीक होने आई थीं। पूरी घटना सर्विस सेंटर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली फेज़ 3 पुलिस ने गार्डों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुट गई है।
नोएडा के सेक्टर-63 में स्थित रेनॉल्ट सर्विस सेंटर मे लगे सीसीटीवी कैमरे में गेट नंबर एक की तरफ से छह बदमाश शनिवार रात दो बजे सर्विस सेंटर के अंदर प्रवेश करते हुए दिखाई देते है। बदमाशों ने फ्रंटलाइन सिक्योरिटी एजेंसी के गार्ड पंकज तिवारी और राजीव को गार्ड रुम से पकड़ा और उनकी पिटाई की। फिर मारपीट कर कार में बंद कर दिया। इसके बाद उन्होंने चारों डस्टर कार को आगे की तरफ से निकालने की कोशिश की। डस्टर के आगे गाड़ियां लगी होने के कारण उन्होंने सर्विस सेंटर के पीछे के रास्ते से चारों गाड़ियों को निकाला। इस दौरान एक बदमाश गेट खोलता है जबकि, चार बदमाश बारी-बारी से कार लेकर बाहर चले जाते हैं। चारों गाड़ियां निकलने के बाद बदमाश गेट बंद कर रात 2:38 बजे फरार हो गए। वारदात को अंजाम देने वाले सभी बदमाशों ने चेहरे पर नकाब डाल रखा था।
बदमाशों के जाने के बाद गार्ड कार से बाहर निकले और प्रबंधन को वारदात की जानकारी दी, जहां से कोतवाली फेज तीन पुलिस को बताया गया। पुलिस मौके पर पहुंची। गार्डों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार घटना सर्विस सेंटर की लापरवाही से हुई है। कारों में चाभियां लगी थी, इसी कारण बदमाश आसानी से गाड़ी लूट ले गए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है और जल्द मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है।