Breaking NewsGadgets

खुशखबरी : रिलायंस जिओ ने ग्राहकों को दिया सरप्राइज ऑफर, ग्राहकों की हुई चांदी

नई दिल्ली : अपने आकर्षक ऑफर से टेलीकॉम कंपनियों की होश उड़ाने वाली रिलायंस जियो ने एक बार फिर से ग्राहकों को बड़ा ऑफर दिया है। रिलायंस जिओ के नए प्लान के तहत ग्राहकों को यह सरप्राइस ऑफर दिया गया है। आइए जानते हैं कि सरप्राइज़ ऑफर क्या है ?

जियो ने 31 मार्च को समर सरप्राइज ऑफर पेश किया था, लेकिन ट्राई की आपत्ति के बाद कंपनी ने इस प्लान को बंद करके धन धना धन प्लान पेश किया। उस समय कंपनी ने कहा था जिन यूजर्स ने 303 का समर सरप्राइज रिचार्ज करा लिया है उन्हें एक महीने एक्स्ट्रा यानी 4 महीने तक फ्री सेवाएं मिलेंगी।

अब जियो ने धन धना धन और समर सरप्राइज की वैधता एक महीने बढ़ा दी है। यानी आपको जियो की अनलिमिटेड सेवाएं 1 महीने फ्री में मिलने वाली हैं। इस ऑफर को आप माय जियो ऐपर में जाकर चेक कर सकते हैं। पहले जहां आपका समर सरप्राइज ऑफर जुलाई में खत्म हो रहा था वहीं अब वह अगस्त में खत्म होगा।

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close