उपचुनाव परिणाम : गोवा में बीजेपी का दबदबा, तो दिल्ली में ‘आप’ ने दिखाया दम
नई दिल्ली : गोवा, आंध्र-प्रदेश और दिल्ली के तीन सीटों पर हुए उपचुनाव में गोवा में जहाँ एक बार फिर बीजेपी का दबदबा देखने को मिला है, वहीँ दिल्ली में आप ने अपना दम दिखाया है। दिल्ली के बवाना सीट के लिए हुए चुनाव में आप उम्मीदवार राम चंदर ने कांग्रेस उम्मीदवार सुरेन्द्र कुमार से 10,917 वोट की बढ़त ले ली है। वहीं भाजपा यहां तीसरे नंबर पर है।
गोवा में दो विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की है। इसमें गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर परिकर की विधानसभा सीट पणजी भी शामिल है। पणजी विधानसभा सीट के उपचुनाव में मुख्यमंत्री मनोहर परिकर ने 4500 वोटों से चुनाव जीत दर्ज की है।
आंध्र-प्रदेश के नांदयाल सीट के लिए हुए उपचुनाव में आठवें राउंड की गिनती के बाद टीडीपी आगे है, जिसे 31,117 वोट, वाईसीपी को 17,955 और कांग्रेस को सिर्फ 278 वोट मिले हैं।