Breaking NewsDelhiDelhi & NCR

बवाना उपचुनाव : चुनावी दंगल पर टिकी है सबकी नज़र, राजनीतिक दलों और चुनाव आयोग ने कसी कमर

नई दिल्ली : दिल्ली के बवाना में होने वाले उपचुनाव पर अब सबकी नज़र टिकी हुई है। बता दें कि बवाना में होने वाले उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार पर रोक लग चुकी है और अब विभिन्न दलों के नेता सोशल मीडिया पर इस चुनाव को लेकर एक्टिव है। वही बुधवार को होने वाले चुनावों के लिए चुनाव आयोग ने भी पूरी तरह से कमर कस ली है। बता दें कि भाजपा प्रत्याशी वेद प्रकाश सहित विभिन्न दलों के कुल 8 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है, जिनके भाग्य का फैसला 2.94 लाख मतदाता करेंगे।

मतदान केंद्रों पर ईवीएम के साथ वीवीपीएटी का इस्तेमाल किया जाएगा। मतगणना 28 अगस्त को होगी। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 2,94,589 मतदाताओं में से 4,102 मतदाता 18 से 19 साल के हैं। कुल 379 मतदान केंद्रों पर मतदान किया जाएगा। इसके अलावा बवाना विधान सभा क्षेत्र में 1,64,114 पुरुष मतदाता है और 1,30,143 महिला मतदाता है। अन्य मतदाताओं की संख्या 25 है।

अनुसूचित जनजाति श्रेणी के लिए आरक्षित यह सीट मार्च में तब खाली हो गई थी जब आम आदमी पार्टी के विधायक वेद प्रकाश ने इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा देकर वह भाजपा में शामिल हो गए थे।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close