Breaking NewsNational
आखिरकार RBI ने जारी किया 200 रूपये के नए नोट का ‘फर्स्ट लुक’, देखिये
नई दिल्ली : 200 रूपये के नए नोट को लेकर काफी दिनों से खबर आ रही थी कि ₹200 का नया नोट मार्केट में आने वाला है। हालांकि आरबीआई ने भी इस बात की पुष्टि कर दी थी कि ₹200 का नया नोट आने वाला है लेकिन ₹200 की नई नोट की जो तस्वीरें वायरल हुई थी वह तस्वीरें फेक थी।
आपको बता दें कि आरबीआई की तरफ से इससे पहले ₹200 के नए नोट की कोई तस्वीर जारी नहीं की गई थी, लिहाजा लोग तरह-तरह की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर उसे ₹200 का नया नोट बता रहे थे, लेकिन अब आरबीआई ने ₹200 के नए नोट का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। 200 रूपये के नए नोट का डिज़ाइन जारी करते हुए RBI ने यह भी बताया है कि ₹200 का नोट किस तरह का होगा और इसमें क्या खासियत होंगी।
नोट का बेस कलर ब्राइट येलो होगा। नोट पर आगे गांधी जी तस्वीर होगी, जबकि पीछे के हिस्से पर सांची का स्तूप होगा। इस नोट पर अंग्रेजी और देवनागरी लिपि में 200 लिखा है। ख़बरों के मुताबिक, 200 रुपये के नोट की ब्लैक मार्केटिंग न हो इसके लिए आरबीआई ने पहले से ही कदम उठा लिए हैं। आरबीआई को उम्मीद है कि नए नोट को लोग हाथों-हाथ ले लेंगे और जमाखोरी कर सकते हैं। इससे बचने के लिए 50 करोड़ नोट छापे गए हैं, ताकि इनकी पूरे देश में कमी न हो।
बताते चलें कि केंद्रीय बैंक 200 रूपये के इस नए नोट को पूरे देश में कल से जारी कर देगा। इसका मतलब ये हैं कि शुक्रवार से पूरे देश के सभी बैंकों और एटीएम में यह नोट मिलना शुरू हो जाएगा।