Breaking NewsNational

आरबीआई की बड़ी कार्रवाई, इस बैंक के लाइसेंस को किया रद्द, अधर में लटके लोगों के खाते

नई दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बैंक के लाइसेंस को रद्द कर दिया है। RBI द्वारा जिस बैंक के लाइसेंस को निरस्त किया गया है वह एनसीआर की बैंक है, जिसकी चार शाखाएं गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और हापुड़ में संचालित थी। बैंक के दो एक्सटेंशन काउंटर भी चल रहे थे। बताया जा रहा है कि बैंक में करीब 8000 लोगों के खाते हैं, जो अब अधर में लटके हैं।

बता दें कि आरबीआई ने बैंक विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 22 के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए महामेधा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड का लाइसेंस निरस्त किया है। आरबीआई ने अपनी जांच में पाया कि गाजियाबाद से संचालित महामेधा बैंक की काफी रकम बड़े लोन के कारण एनपीए में बदल गई है। आरबीआई के मुताबिक बैंक की बड़ी रकम एनपीए में जाने के कारण खाताधारकों की जमापूंजी पर खतरा बढ़ गया था।

आपको बता दें कि एनपीए बैंक की वो रकम है जो बैंकों द्वारा लोन के रूप में दी जाती है लेकिन इसके वापस आने की संभावना नहीं रहती। नियमों के हिसाब से जब किसी बैंक लोन की ईएमआई या ब्याज देय तारीख के 90 दिन के भीतर नहीं आती है तो उसे एनपीए में डाल दिया जाता है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close