Breaking NewsCrimeDelhiDelhi & NCR

नाबालिक लड़की को देख तीन बच्चों के बाप की नियत हुई ख़राब, बाथरूम में किया बलात्कार, गिरफ्तार

नई दिल्ली : देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक बेहद हीं सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहाँ एक नाबालिक लड़की के साथ एक शख्स ने बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया। शख्स ने लड़की का उस समय बलात्कार किया जब वो सुबह के समय बाथरूम गई हुई थी। बताया जा रहा है कि आरोपी शख्स शादीशुदा है और तीन बच्चों का बाप है। हालाँकि पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे दबोच लिया।

पुलिस के मुताबिक सपना (15) (बदला हुआ नाम) परिवार के साथ सुंदरनगरी, नंद नगरी में रहती है। इसके परिवार में माता-पिता व अन्य सदस्य हैं। न्यू सीमापुरी में सपना के चाचा भी किराए के मकान में रहते हैं। रविवार को वह अपने चाचा के घर आई थी।

शाम को देर होने के कारण चाचा ने सपना से सुबह जाने की बात कर घर पर रोक लिया। इधर सोमवार तड़के सपना शौच के लिए उठी। इसी दौरान उसी फ्लोर पर चाचा के पड़ोसी युवक गफ्फार ने जबरन उसे बाथरूम में बंधक बना लिया।

आरोपी ने जान से मारने की धमकी देकर वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता ने शोर मचा दिया। इसी दौरान सपना की चाची वहां पहुंच गई। आरोपी वहां से फरार हो गया। सपना ने आपबीती चाची को बताई। सुबह करीब 7.45 बजे पुलिस को मामले की सूचना दी गई। छानबीन के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

दिन में पुलिस ने इलाके से ही आरोपी गफ्फार को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वारदात के समय वह भी शौच के लिए उठा हुआ था। सपना को देखकर उसकी नियत खराब हो गई और उसने वारदात को अंजाम दिया।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close