Breaking NewsCrimeDelhiDelhi & NCR
शर्मनाक : नर्सरी की छात्रा के साथ वैन चालाक ने स्कूल वैन में किया दुष्कर्म
नई दिल्ली : देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां एक तरफ सरकारें बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देती है और लोगों से अपनी बेटियों को शिक्षित करने की अपील करती है, वहीं दूसरी तरफ लड़कियों और महिलाओं के प्रति अपराध थमने का नाम नहीं ले रही है। आलम यह है कि दरिंदे मासूम बच्चियों तक को अपनी हवस का शिकार बनाने से बाज नहीं आते।
ताजा मामला बाबा हरिदास नगर का है, जहां एक स्कूल वैन में एक नर्सरी की मासूम छात्रा के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया। मासूम छात्रा के साथ स्कूल में रेप की वारदात को अंजाम चालक ने हीं दिया। बताया जा रहा है कि वैन चालक ने सुनसान जगह पर बैन को रोका, जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया। मासूम बच्ची जब घर पहुंची तो उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद इस घटना का पता चला।