Breaking NewsCrimeउत्तर प्रदेश
शर्मनाक : युवक ने चार साल की मासूम को बनाया अपनी हवस का शिकार
मुरादाबाद : यूपी के जनपद मुरादाबाद में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाले मामले में एक युवक ने चार साल की मासूम को अपनी हवस का शिकार बना डाला। मामला कुंदरकी थाना क्षेत्र का है। युवक ने जिस समय मासूम बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया, उस समय वो घर में खेल रही थी। गांव की एक युवक दीवार कूद कर घर में दाखिल हुआ और मासूम के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। फ़िलहाल पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़िता की मां का आरोप है कि गांव का ही एक युवक घर की दीवार कूदकर घर में घुस आया। इस दौरान उसके दोनो बच्चे आंगन में खेल रहे थे। युवक ने उसकी चार साल की बच्ची को दबोच लिया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
एसपी देहात उदय शंकर ने बताया कि पुलिस को मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले आये और मासूम बच्ची को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।